आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और टैंकर की भीषण टक्कर, 18 की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक दूध के टैंकर और डबल डेकर बस की टक्कर हो गई, जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि बस टक्कर के बाद कई बार पलट गई। बताया जा रहा है कि आज (10 जुलाई) की सुबह करीब साढ़े 4 बजे ये हादसा हुआ है।
टक्कर से बस के 2 टुकड़े हो गए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। सुबह करीब साढ़े 4 बजे उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बस को पीछे से तेज रफ्तार टैंकर ने ओवरटेक किया और इसी दौरान टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के 2 टुकड़े हो गए और टैंकर भी पलट गया। बस के जिस हिस्से से टैंकर टकराया, वहां बैठे लगभग सभी यात्रियों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताई है। उन्होंने कहा, 'जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।'
हादसे में 2 परिवार पूरी तरह से खत्म
TV9 की रिपोर्ट के मुताबिक, बस में सवार 3 परिवार उजड़ गए है। 2 परिवार तो पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। इनमें एक परिवार बिहार के शिवहर जिले में हिरागा निवासी लाल बाबू दास का है और दूसरा मुलहारी जिले में शिवोली के रहने वाले मोहम्मद शफीक का है। इन दोनों परिवारों के 4-4 लोग हादसे में मारे गए हैं। दिल्ली में रहने वाली शबाना और उनकी बेटी नगमा की भी मौत हो गई है।
मृतकों में एक बच्चा भी शामिल
मरने वालों में 14 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। बिहार के शिवहर निवासी 9 साल के बीटू पिता राजेन्द्र की मौत हुई है। इसके अलावा मेरठ के दिलशाद, सीवान के रजनीश, शिवहर के लालबाबू दास, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मोहम्मद सद्दाम, दिल्ली की नगमा, शबाना, चांदनी, मोहम्मद शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम की भी मौत हो गई है। मृतकों में से 4 यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।