
उत्तर प्रदेश: आवारा पशुओं का आतंक जारी, संभल में सांड ने युवक को पटका; देखे वीडियो
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का आतंक जारी है। अब संभल जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सांड को एक युवक को सींगों पर उठाकर पटकते हुए देखा जा सकता है। युवक की हालत गंभीर है।
वीडियो संभल सब्जी बाजार का है। इसमें दिख रहा है कि एक सांड बाजार में रखी प्याज खा रहा होता है, तभी युवक उसे भगाने की कोशिश करता है। इतने में सांड उसे सींग पर 6 फीट उठाकर नीचे पटक देता है।
परेशानी
कई लोगों को घायल कर चुका है सांड
जानकारी के मुताबिक, घटना गुन्नौर थाने के बबराला की है। यहां साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। इस दौरान युवक ने सांड को भगाने की कोशिश की।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बाजार में आए दिन आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। सांड बाजार में पहले भी कई लोगों को सींग मारकर घायल कर चुका है।
घायल युवक को उपचार के लिए अलीगढ़ के जिला अस्पताल भेजा गया। वह बेहोश हो गया था।
ट्विटर पोस्ट
देखिए सांड ने युवक को कैसे उठाकर पटक दिया
यूपी माडल
— Brajendra Singh Bhojla (@Brajendra3535) May 31, 2023
संभल, सब्जी बाजार में सांडों ने कब्जा कर लिया था। एक दुकानदार ने अपनी सब्जी बचाने के लिए सांड़ जी को हट हट कहने का गुनाह किया। भूल गया कि यूपी में बुलडोजर युग छा चुका है, नतीजा समक्ष है! pic.twitter.com/JZW1e4aja6