बुलंदशहर हिंसाः गोली मारने से पहले इंस्पेक्टर पर किया गया था कुल्हाड़ी से हमला
बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस, इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी प्रशांत नट से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने गोली मारने की बात कबूल की है। NDTV की खबर के मुताबिक, प्रशांत ने खुलासा किया है कि गोली मारने से पहले इंस्पेक्टर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था, जिससे उनका अंगूठा कट गया था। भीड़ ने इंस्पेक्टर को जलाने की भी कोशिश की थी।
कल हुई थी प्रशांत की गिरफ्तारी
पुलिस ने प्रशांत को बुलंदशहर-नोएडा बॉर्डर से हिरासत में ले लिया था। पिछले कई दिन से वह अपने परिवार के साथ फरार था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने ही इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या उन्हीं की पिस्टल से की थी। साथ ही पुलिस ने रिवॉल्वर चुराने वाले शख्स जॉनी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, जॉनी ने इंस्पेक्टर से रिवॉल्वर चुराई थी।
पूछताछ में हुए बड़े खुलासे
प्रशांत ने पुलिस को बताया कि इंस्पेक्टर सुबोध भीड़ को समझा रहे थे तभी कलुआ नाम के व्यक्ति ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में उनका सिर फट गया। इसके बाद सुबोध जान बचाने के लिए खेतों में भागे, जहां प्रशांत और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया। घिरने के बाद सुबोध ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो सुमित को लगी। इसके बाद प्रशांत और उसके साथियों ने इंस्पेक्टर से पिस्तौल छीनकर उनको गोली मार दी।
भीड़ ने की थी गाड़ी को जलाने की कोशिश
भीड़ इंस्पेक्टर की जान लेने तक ही नहीं रुकी। पुलिसकर्मी, गोली लगने के बाद जब इंस्पेक्टर सुबोध को गाड़ी में ले जाने लगे तो भीड़ गाड़ी पर पत्थर बरसाने लगी। इसके बाद उपद्रवियों ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर सुबोध के शरीर समेत उसे जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस वालों ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी और सुबोध को जलने से बचाया। हिंसा के बाद वायरल हुई वीडियो में यह गाड़ी खेतों में खड़ी नजर आ रही थी।
भाजपा विधायक का बचकाना बयान
भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने इस मामले में बचकाना बयान दिया है। उन्होंने कहा, "वो जो वहां के किसान बताते है कि वो (इंस्पेक्टर सुबोध कुमार) निराश हो गए थे, जल्दबाज़ी में गोली बचाव में मारना चाह रहे थे, जो उसके लग गई"
'निराश हो गए थे इंस्पेक्टर'
गोकशी के विरोध में भीड़ के प्रदर्शन से भड़की थी हिंसा
इस महीने की शुरुआत में बुलंदशहर के स्याना थानाक्षेत्र में उपद्रवियों ने एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था। इस हमले में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह शहीद हो गए थे, जबकि एक अन्य नागरिक की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, स्याना के एक गांव में गोवंश मिलने के बाद बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी समेत कई हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे थे। यह भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया।
इस खबर को शेयर करें