मेरठ में 3 मंजिला इमारत गिरी, करीब 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक 3 मंजिला इमारत गिरने से 10 से अधिक लोग और पशु मलबे में दब गए हैं। बताया जा रहा है कि एक पूरा परिवार ही दब गया है। मकान में नीचे डेयरी चलती थी, इस वजह के कुछ भैंसों के भी चपेट में आने की आशंका है। मौके पर स्थानीय पुलिस और बचाव टीमें पहुंची हैं।
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो मकान गिरा है वो लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी की गली नंबर 7 में स्थित है। बताया जा रहा है कि ये करीब 35 साल पुराना मकान है। मकान में एक बुजुर्ग महिला नफो और उनके 2 बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। सबसे निचले तल पर भैंसे बंधी रहती थीं, जो हादसे का शिकार हो गई हैं।
मेरठ में 3 मंजिला मकान गिरा
मुख्यमंत्री ने लिया हादसे का संज्ञान
घटना के बाद मौके पर बचाव अभियान जारी है। कमिश्नर सेल्वा कुमार जे, SSP डॉक्टर विपिन ताडा, SP सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए बचाव दलों और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के लिए और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली कराया गया है।