LOADING...
बजट 2025: वित्त मंत्री ने 36 जीवनरक्षक दवाओं से सीमा शुल्क हटाने का ऐलान किया
बजट 2025 में 36 जीवनरक्षक दवाओं को सीमा शुल्क से छूट दी गई (फ्रीपिक)

बजट 2025: वित्त मंत्री ने 36 जीवनरक्षक दवाओं से सीमा शुल्क हटाने का ऐलान किया

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2025
03:44 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 में मरीजों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने 36 जीवनरक्षक दवाओं से सीमा शुल्क हटा दिया है। उन्होंने कहा कि कैंसर और अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों के लिए 36 जीवनरक्षक दवाओं को बुनियादी सीमा-शुल्‍क (BCD) से पूरी तरह छूट मिलेगी। साथ ही 6 दवाएं 5 प्रतिशत के रियायती सीमा-शुल्क वाली दवाओं की सूची में शामिल होंगी। छूट दवा निर्माताओं के लिए थोक दवाओं पर भी लागू होगी।

राहत

इनको भी मिलेगी छूट

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में आगे कहा कि दवा कंपनियों द्वारा चलाए जाने वाले रोगी सहायता कार्यक्रमों के अंतर्गत विशिष्ट औषधियां और दवाएं BCD से पूरी तरह छूट-प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए शर्त होगी कि दवाओं की आपूर्ति रोगियों को निशुल्क की जाएं। साथ ही उन्होंने 13 नए रोगी सहायता कार्यक्रमों के साथ-साथ 37 अन्य दवाओं को इसमें शामिल करने का प्रस्ताव रखा है। इस घोषणा से लाखों रोगियों को काफी हद तक राहत पहुंचेगी।

दवाएं

कौन-कौन सी दवाओं पर मिलेगी छूट?

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, सरकार की ओर से ओनासेमनोजेन अबेपार्वोवेक, एस्किमिनिब, मेपोलिज़ुमैब, डारातुमुमाब, टेक्लिस्टामैब, अमिवंतामब, एलेक्टिनिब, रिस्डिप्लाम, ओबिनुटुजुमाब, एन्ट्रेक्टिनिब, एटेज़ोलिज़ुमाब, स्पेसोलिमैब, इंक्लिसिरन, एगल्सिडेस बीटा, इमिग्लूकेरेज़, एमिसिज़ुमैब, बेलुमोसुडिल, मिग्लुस्टैट, लैरोनिडेस, ओलिपुडेस अल्फा, टेपोटिनिब, एवेलुमैब, सिस्टामाइन बिटार्ट्रेट, रुरियोऑक्टोकॉग अल्फा पेगोल, इडुरसल्फेटेस, एल्ग्लूकोसिडेस अल्फ़ा आदि दवाएं शामिल हैं। बता दें, इससे पहले सरकार ने फरवरी 2024 में 3 दवाओं ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब से वस्तु एवं सेवा कर (GST) में कटौती की थी। इनमें अधिकतर दवाओं में 37 प्रतिशत सीमा शुल्क है।