
बदायूं हत्याकांड: मृतक बच्चों के पिता ने किया आत्मदाह का प्रयास, बाइक को आग लगाई
क्या है खबर?
बदायूं हत्याकांड में 2 मृतक बच्चों के पिता विनोद कुमार ने पुलिस की लापरवाही से परेशान होकर एक बाइक में आग लगा दी और आत्मदाह का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि कुमार इस बात से नाराज हैं कि हत्याकांड के इतने दिनों बाद भी पुलिस हत्या के पीछे की मंशा का पता नहीं लगा पाई।
कुमार की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है।
घटना
पुलिसकर्मियों ने आत्मदाह करने से रोका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुमार ने अपनी बाइक को आग लगाने के बाद आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस का इस मामले में कहना है कि होली के त्योहार पर कुमार को अपने बच्चों की याद आ गई और उन्हें बाइक को आग लगा दी। वो होली पर बच्चों के जूते और कपड़े देखकर खुद पर काबू नहीं रख सके और गुस्सा निकालने के लिए बाइक को आग के हवाले कर दिया।
घटना
क्या है बदायूं हत्याकांड?
19 मार्च को बदायूं में एक व्यक्ति ने 2 बच्चों की चाकू से हत्या कर दी थी।
बच्चों की मां ने बताया था कि आरोपी अपनी गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए पैसे मांगने आया था। पैसे लेने के बाद उसने बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया।
मामले के 2 आरोपियों में से एक की पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि मुख्य आरोपी ने घटना के कुछ दिन बाद पुलिस में आत्मसमर्पण कर दिया।