Page Loader
हरियाणा: BSP नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा की अंबाला में गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
BSP नेता हरबिलास की अंबाला में गोली मारकर हत्या

हरियाणा: BSP नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा की अंबाला में गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Jan 25, 2025
12:49 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ में शुक्रवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। रज्जूमाजरा अपने 2 दोस्त पुनीत और गुगल के साथ यात्रा कर रहा थे, उसी दौरान हमलावरों ने गोलियां चला दी। इसमें रज्जूमाजरा और पुनीत को गोली लगने के बाद चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रज्जूमाजरा की मौत हो गई।

पहचान

पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी

पुलिस अभी तक गोलीबारी की घटना में शामिल हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है। नारायणगढ़ पुलिस थाना अधिकारी (SHO) ललित कुमार ने मौके पर पहुंचकर FSL टीम की मदद से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। अंबाला के पुलिस अधीक्षक (SP) एसएस भोरिया ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। वह इलाके में लोगों से पूछताछ में जुट गई है। जल्द ही हमलावरों का पता लगाकर उनके दबोच लिया जाएगा।

मांग

BSP नेताओं ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इस घटना के बाद अंबाला के BSP नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा बढ़ गया है। उन्होंने पुलिस से रज्जूमाजरा की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के प्रयासों में तेजी लाने और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि रज्जूमाजरा ने पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। वह राधे फार्म नाम का बैक्वेंट हॉल चलाते थे। इसके साथ रज्जूमाजरा गांव में खेती भी करते थे।