पंजाब: BSF ने फाजिल्का सीमा के पास पाकिस्तानी घुसपैठ को मार गिराया
पंजाब के फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सोमवार देर रात को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठ को मार गिराया। घटना सीमावर्ती गांव सरदारपुरा के पास की है। यहां बाड़ की तरफ रहे युवक को रुकने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद सुरक्षा बल ने गोलीबारी शुरू कर दी। उसे 3 गोली लगी है। युवक की तलाशी में उसके पास से सिगरेट, तंबाकू, ईयरफोन और पर्स मिला है।
पाकिस्तान ने शव लेने से इंकार किया
दैनिक भास्कर के मुताबिक, BSF ने घटना की सूचना से स्थानीय पुलिस को भी अवगत कराया है। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। BSF के अधिकारियों की पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ घटना के बाद एक बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तानी अधिकारियों ने युवक का शव लेने से इंकार कर दिया है। युवक की पहचान नहीं हुई है। युवक के भारतीय सीमा में घुसपैठ के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पठानकोट में दिख चुके हैं संदिग्ध आतंकी
पिछले महीने के अंत में पठानकोट के एक गांव में 2 संदिग्ध लोग देखे गए थे, जिन्हें आतंकवादी बताया जा रहा है। वे एक फॉर्म हाउस में पहुंचे थे, जहां से वे आगे निकल गए थे। पुलिस ने पठानकोट समेत आसपास के कई जिलों की पुलिस को अलर्ट किया था। पठानकोट के बाद गुरदासपुर में भी 2 संदिग्ध लोग देखे गए थे। पुलिस अभी तक दोनों संदिग्धों का पता नहीं लगा सकी है। दोनों की तलाश जारी है।