बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद BSF का हाई अलर्ट जारी, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ी
बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और सेना के हेलीकॉप्टर में बैठकर देश छोड़ चुकी हैं। इस बीच भारत सतर्क हो गया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी करते हुए चौकसी बढ़ा दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, BSF ने 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी सुरक्षा इकाईयों को सतर्क रहने को कहा है।
BSF के महानिदेशक पहुंचे कोलकाता
BSF के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी और उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं। बता दें कि भारत और बांग्लादेश की सीमा एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। कई बार बांग्लादेश से घुसपैठियों के भारत में दाखिल होने की खबर सामने आ चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि मौजूदा घटनाक्रम का फायदा उठाते हुए उपद्रवी और संभावित आतंकवादी भारत में प्रवेश कर सकते हैं।
बांग्लादेश में हालात बिगड़े, लोग प्रधानमंत्री के आवास में घुसे
बांग्लादेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास गणभवन में घुस चुके हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील करने के लिए बांग्लादेश के सेना अध्यक्ष ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया है। इलाकों में कर्फ्यू जारी है। बता दें कि हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैंकड़ों घायल हैं।