BSF ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया
बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद हुए सियाती सख्तापलट से भारती की चिंताएं बढ़ गई है। सैकड़ों की संख्या में बाग्लादेशी नागरिक भारतीय सीमा के पास जमा हैं और घुसपैठ करने की फिराक में है। रविवार को भी पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 बांग्लादेशी नागरिकों ने घुसपैठ का प्रयास किया, लेकिन सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनसे अब पूछताछ की जा रही है।
तारबंदी काटकर कर रहे थे भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास- BSF
BSF के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2-2 और मेघालय की सीमा पर 7 बांग्लादेशी नागरिक तारबंदी काटकर भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान गश्त कर रहे जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि नागरिकों से पूछताछ की जा रही और उसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंपा जाएगा। इस मामले की सूचना बांग्लादेशी सेना को भी दी गई है।
मेघालय में स्थानीय लोग कर रहे घुसपैठ रोकने में मदद
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के लिंगखॉन्ग गांव के लोग घुसपैठ को रोकने में BSF की मदद कर रहे हैं। ग्रामीण बांग्लादेश को उनके गांव से अलग करने वाली बांस की बाड़ को मजबूत कर रहे हैं और रातभर जागकर निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा BSF ने भी गश्त बढ़ा दी है। बता दें यह गांव जीरो लाइन की 150 गज की सीमा में स्थित है और यहां घुसपैठ का बड़ा खतरा है।