Page Loader
केरल में फंसे F-35B लड़ाकू विमान की नहीं होगी मरम्मत, टुकड़ों में ले जाया जाएगा ब्रिटेन
तिरुवनन्तपुरम में ब्रिटिश लड़ाकू विमान 14 जून से खड़ा है

केरल में फंसे F-35B लड़ाकू विमान की नहीं होगी मरम्मत, टुकड़ों में ले जाया जाएगा ब्रिटेन

लेखन गजेंद्र
Jul 03, 2025
03:41 pm

क्या है खबर?

केरल के तिरुवनन्तपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले कई दिनों से फंसे ब्रिटेन के F-35B लड़ाकू विमान की मरम्मत नहीं हो सकेगी, इसलिए विमान को टुकड़ों में ब्रिटेन ले जाया जाएगा। न्यूज18 के मुताबिक, ब्रिटिश नौसेना विमान को स्थानांतरित करने के लिए एक बड़ा विमान भेजेगी। वे पार्किंग और हैंगर शुल्क सहित भारत को सभी बकाया राशि का भुगतान करेंगे। विमान को ब्रिटेन और भारतीय इंजीनियरों की टीम ठीक कर रही है, जिसमें अभी तक सफलता नहीं मिली है।

समस्या

स्टार्टिंग सिस्टम तक पहुंची खराबी

रिपोर्ट के मुताबिक, पहले विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ खराबी थी, जो बाद में स्टार्टिंग सिस्टम तक पहुंच गई है। अभी यह नहीं बताया गया है कि किन भागों तो हटाकर अलग किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम के विशेषज्ञ उपकरणों के साथ पहुंचने पर विमान को हैंगर में ले जाएंगे, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अन्य विमानों के निर्धारित रखरखाव में कम दिक्कत आए।

खराबी

14 जून से खड़ा है विमान

ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B लाइटनिंग II स्टील्थ लड़ाकू विमान विमानवाहक पोत HMS से भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास के दौरान उड़ान भर रहा था। यह केरल तट से लगभग 100 नॉटिकल मील दूरी पर तैनात था। विमान 14 जून को खराब मौसम और कम ईंधन के कारण तिरुवनन्तपुरम पर आपातकालीन परिस्थिति में उतारा गया। ईंधन भरकर विमान को वापस भेजने की कोशिश हुई तो इसके हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई। तब से यह खड़ा है।