यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण ने तोड़ा महिला पत्रकार का माइक, सवाल पूछने पर डांटा
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक महिला पत्रकार के सवाल पर भड़क जाते हैं और उसे डांटते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बृजभूषण पत्रकार को फटकार लगाते हुए जब अपनी गाड़ी में बैठते हैं तो झटके से दरवाजा बंद करते हैं। इस दौरान पत्रकार का हाथ बाल-बाल बचता है, लेकिन उसका माइक दरवाजे से लगकर गिर जाता है।
पत्रकार ने पूछा था इस्तीफे से संबंधित सवाल
वीडियो में दिख रही महिला पत्रकार टाइम्स नाउ चैनल की बताई जा रही है। उन्होंने बृजभूषण से इस्तीफे से संबंधित सवाल पूछा था, जिस पर उन्होंने पत्रकार को फटकारा था। यह पहली बार नहीं है कि बृजभूषण ने किसी पत्रकार को अपमानित किया हो। इससे पहले भी वह अपने घर में एक टीवी पत्रकार को साक्षात्कार देते हुए एक सवाल पर भड़क गए थे और उन्होंने पत्रकार को अपमानित कर वहां से जाने को कहा था।