
नागपुर: IPL सट्टेबाजी में नुकसान होने पर युवक ने दी जान, मां ने भी की आत्महत्या
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के नागपुर में एक युवक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सट्टेबाजी में नुकसान होने पर फांसी लगाकर जान दे दी। बेटे की मौत से आहत मां ने भी अगले दिन जहर खा लिया।
आजतक के मुताबिक, नागपुर में लकडगंज के छापरुनगर परिसर में रहने वाले कारोबारी नरेश वाघवानी के बेटे खितेन IPL सट्टा खेलते थे। बड़ी रकम हारने के बाद बुकी उनको परेशान कर रहे थे और पैसे मांग रहे थे। इससे परेशान होकर खितेन ने जान दी।
आत्महत्या
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मां ने पीया फिनायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के दिन नरेश अपनी पत्नी के साथ एक रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। खितेन घर में अकेला था। उसी समय उसने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली।
शादी से वापस आने पर माता-पिता को खितेन का शव पंखे से लटका मिला। मां यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उन्होंने घर में रखा फिनायल पी लिया। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।