दिल्ली: एक और स्कूल को मिली बम की धमकी, परिसर खाली कराया गया; कुछ नहीं मिला
दिल्ली के पुष्पा विहार स्थित अमृता स्कूल में मंगलवार सुबह एक ईमेल के जरिए बम रखे होने की सूचना दी गई। सूचना के बाद स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया। ईमेल सुबह 6ः35 बजे आया था, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को जांच के दौरान स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी मौजूद था। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।
2 और स्कूलों को मिल चुका है धमकी भरा ईमेल
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के किसी स्कूल को ईमेल के जरिए बम की फर्जी सूचना दी गई हो। इससे पहले मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरा मेल मिला था, जिसमें स्कूल में बम होने का बात कही गई थी। जांच में पता चला कि यह मेल एक छात्र ने शरारत के लिए भेजा था। पिछले महीने द इंडियन स्कूल में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी।