
एयर इंडिगो, इंडिगो और विस्तारा समेत 85 उड़ानों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से विमानों के मिल रही धमकियों के बाद गुरुवार को एक साथ 85 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
इनमें एयर इंडिया के 20, इंडिगो के 20, विस्तारा के 20 और अकासा की 25 उड़ानें शामिल हैं। इसके साथ ही पिछले 10 दिन में धमकियों की वजह से अब 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
जिन उड़ानों को धमकी मिली हैं, उनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें शामिल हैं।
धमकी
हवाई कारोबार को हो रहा करोड़ों का नुकसान
पिछले 10 दिन में विमानों को मिल रही धमकियों से हवाई कारोबार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। अनुमान के मुताबिक, 5 से 600 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
पुलिस ने अभी तक 90 विमानों को मिली धमकी के मामले में 8 FIR दर्ज हो चुकी है। अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया से प्राप्त हो रही हैं।
केंद्र सरकार भी धमकियों को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम उठाने में लाचार दिख रही है।
जांच
केंद्र सरकार ने धमकियों को लेकर उठाये ये कदम
पिछले दिनों केंद्र सरकार ने धमकियों को लेकर 2 बैठकें की थी, जिसमें सोशल मीडिया कंपनियों के साथ भी एक बैठक की थी।
सरकार ने एयर मार्शल की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया है। साथ ही गृह मंत्रालय ने उड्डयन मंत्रालय से भी रिपोर्ट मांगी है।
आगे सरकार विमानों को धमकी देने वाले आरोपियों को नो फ्लाई सूची में डालने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा सरकार आरोपियों को तकनीकी मदद से खोजा जा रहा है।