नागपुर की कंपनी में बड़ा धमाका, 9 लोगों की दर्दनाक मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित एक कंपनी में बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है।
यह धमाका नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ है। सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त यह धमाका हुआ।
धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
मृतक
मृतकों में 6 पुरुष और 3 महिलायें शामिल
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप पखाले ने कहा, "इस कंपनी में भारी मात्रा में गोला-बारूद और रसायन होने से जानमाल का अधिक नुकसान हो सकता है। फिलहाल इस विस्फोट की सटीक तीव्रता अभी तक सामने नहीं आई है। हादसे में हुई मौतों में 6 पुरुष और 3 महिलायें शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि यह विस्फोट प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे हुआ था।
मौजूद
हादसे के वक्त अंदर 12 कर्मचारी थे मौजूद
अधिकारियों के मुताबिक, जब धमाका हुआ तो सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे। यह विस्फोट कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ।
नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि इमारत का एक हिस्सा भी ध्वस्त हो गया। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए 1 दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
दौरा
सेना प्रमुख कर सकते हैं घटनास्थल का दौरा
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे पहले से ही नागपुर के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह घटनास्थल का दौरा करेंगे, वहीं हादसे के बाद मजदूरों के परिजन भी बड़ी संख्या में कंपनी के मुख्य गेट पर आकर इकट्ठा हो गए हैं।
इस साल अगस्त में इसी कंपनी में अपशिष्ट पदार्थों का निपटान करते समय आग लगने से 1 कर्मचारी की मौत हो गई थी और 2 घायल हुए था।
कंपनी
कई कंपनियों को गोला-बारूद सप्लाई करती है यह कंपनी
प्रसिद्ध उद्यमी सत्यनारायण नुवाल द्वारा संचालित यह कंपनी बाजारगांव में करीब 2,000 एकड़ में स्थित है। रिपोर्ट के अनुसार, यह सोलर कंपनी भारत में कई कंपनियों को गोला-बारूद सप्लाई करती है।
सोलर ग्रुप कंपनी सोलर एक्सप्लोसिव्स की स्थापना 24 फरवरी, 1995 को सत्यनारायण नुवाल, नंदलाल नुवाल और कैलाशचंद्र नुवाल द्वारा की गई थी।
लाइसेंस प्राप्त सोलर ग्रुप के पास 175,000 मीट्रिक टन विस्फोटक, 1.4 करोड़ डेटोनेटर और 2 करोड़ मीटर डेटोनेटिंग फ्यूज स्थापित क्षमता करने की क्षमता है।