पुडुचेरी के गृह मंत्री के रिश्तेदार भाजपा कार्यकर्ता की सरेआम गला रेतकर हत्या, फेंके गए बम
पुडुचेरी में रविवार रात को एक भाजपा कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक बेकरी के बाहर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय सेंथिल कुमार निवासी कनुवापेट्टई के रूप में हुई है और वह पुडुचेरी के गृह मंत्री ए नमचिवयम के रिश्तेदार थे। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पहले सेंथिल पर देसी बम फेंके थे।
क्या है मामला?
यह घटना रविवार रात 9 बजे है की है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार 7 आरोपियों ने भाजपा कार्यकर्ता संथिल को घेरते हुए पहले उन पर देसी बम फेंके, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद आरोपियों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इस हत्याकांड के बाद से लोगों में आक्रोश है और वह आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
हत्याकांड को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
इस घटना के बाद गृह मंत्री नमचिवयम और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हत्याकांड को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे सेंथिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक सेंथिल की राजनीतिक पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही थी और वह पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी के करीबी भी थे। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वर्तमान में वह मंगलम निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के प्रभारी का दायित्व संभाल रहे थे और उनका रियल एस्टेट का कारोबार भी था। सेंथिल के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 17 साल की एक बेटी और 16 साल का एक बेटा है।
हत्याकांड के बाद कानून-व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
पुडुचेरी की विलियानूर रोड स्थित एक बेकरी के सामने हुई इस वारदात का CCTV फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस द्वारा इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस हत्या के पीछे कोई व्यक्तिगत कारण हैं या राजनीतिक कारण हैं। इस हत्याकांड ने पुडुचेरी में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये हैं क्योंकि हमलावरों ने व्यस्ततम इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया और फिर वह आसानी से फरार हो गए।