
बिहार: बदमाशों ने वाहन चेकिंग के दौरान गोली मारकर सिपाही की हत्या की, 2 ढेर
क्या है खबर?
बिहार के वैशाली में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार 3 बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे 2 बदमाशों को मार गिराया। मृतक बदमाश सत्यप्रकाश और बिट्टू हैं,जो गया के रहने वाले थे। एक फरार है।
वारदात को सराय थाना क्षेत्र में सूरज चौक पर अंजाम दिया गया। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।
घटना
बैंक की रेकी कर रहे थे बदमाश
पुलिस का कहना है कि सोमवार 16 अक्टूबर को अपराधी इलाके में यूको बैंक की रेकी कर रहे थे और इसी दौरान पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था।
पुलिस ने एक बाइक पर सवार 3 नकाबपोश लोगों को रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे। पुलिस ने कुछ दूर पीछा किया तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें सिपाही अमिताभ कुमार की 4 गोली लगने से मौत हो गई।
ट्विटर पोस्ट
वारदात का CCTV फुटेज आया सामने (सावधान- संवेदनशील वीडियो)
वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर हमला बोला. दो अपराधियों को पकड़ा गया जबकि तीसरा पुलिसवाले पर गोलियाँ बरसाते हुए भाग निकला. घायल सिपाही अमिताभ कुमार की मौत हो गई.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) October 16, 2023
पकड़े गये दोनों अपराधी थाने ले जाने के दौरान भागने लगे, पुलिस ने दोनों का एनकाउंटर किया.
📍वैशाली, बिहार pic.twitter.com/PcVSrRndtf