LOADING...
बिहार में तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी घायल
तेजस्वी यादव ने अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया (तस्वीर: एक्स/@nitinkyadav01 )

बिहार में तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी घायल

लेखन गजेंद्र
Jun 07, 2025
09:58 am

क्या है खबर?

बिहार के वैशाली जिले में शुक्रवार रात को नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्र्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव का काफिला हादसे का शिकार हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक उनके काफिले में घुस गया, जिसने वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तेजस्वी बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके 3 सुरक्षाकर्मी बुरी तरह घायल हैं। हादसा तड़के 2 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-22) पर गोरौल के पास हुआ है। सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं।

हादसा

मधेपुर से पटना लौट रहे थे तेजस्वी, चाय पीने रुके थे

पुलिस ने बताया कि तेजस्वी यादव मधेपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और रात को पटना लौट रहे थे। इस बीच वे गोरौल के पास चाय पीने के लिए रुके थे, तभी पीछे से आए एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके काफिले में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि तेजस्वी हादसे के समय कार में नहीं थे और वे 5 फीट की दूरी पर खड़े थे। टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

मीडिया को घटना की जानकारी देते तेजस्वी यादव