उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में ट्रेन को पलटने की कथित साजिश के बीच प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव की खबर सामने आई है। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे प्रयागराज में यमुना ब्रिज के पास हुई है। इस दौरान कुछ युवकों ने चलती ट्रेन पर पथराव किया था। पहले कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर आई थी, लेकिन बाद में रेलवे ने इससे इंकार किया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दिल्ली से बिहार के गया जा रही थी ट्रेन
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से बिहार के गया जाने वाली ट्रेन जैसे ही मिर्जापुर स्टेशन में प्रवेश कर रही थी, तभी गार्ड ब्रेक पर पत्थर फेंका गया। रखरखाव कर्मचारी सीटी रविकेश यादव ने बताया कि इस बारे में गार्ड मुश्ताक अहमद ने नियंत्रण कक्ष को सूचित किया था। पुलिस का कहना है कि वह मामले में पूछताछ कर रही है। किसी भी कर्मचारी और यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है।
पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है, जब किसी ट्रेन पर पथराव हुआ हो। इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारकर खिड़की का शीशा तोड़ने की खबर आ चुकी है। पिछले दिनों 10 सितंबर को गया में ही वंदे भारत ट्रेन के इंजन के बगल में दूसरे कोच की सीट नंबर 4 की खिड़की पर पत्थर फेंका गया था, जिससे शीशा टूटा था। हालांकि, कोई यात्री घायल नहीं हुआ था। मामले में पुलिस जांच कर रही है।