Page Loader
बिहार: फर्जी चुनाव अधिकारियों ने महिला से तस्वीर के बहाने चेन उतारने को कहा, लेकर भागे 
बिहार में मतदाता सूची संशोधन का कार्य तेजी से चल रहा है (तस्वीर: एक्स/@ECISVEEP)

बिहार: फर्जी चुनाव अधिकारियों ने महिला से तस्वीर के बहाने चेन उतारने को कहा, लेकर भागे 

लेखन गजेंद्र
Jul 10, 2025
03:52 pm

क्या है खबर?

बिहार में मतदाता सूची संशोधन की आड़ में फर्जी लोग भी चुनाव अधिकारी बनकर घूम रहे हैं और मौका मिलते ही लोगों को ठग रहे हैं। सारण जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में शामिल चुनाव अधिकारी बनकर 2 लोग एक बुजुर्ग दंपति के घर पहुंचे और कथित तौर पर सोने की चेन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ठगी

तस्वीर खींचने के लिए गले से चेन उतारने को कहा था

घटना बुधवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नेरुआ गांव में हुई है। यहां के पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि फर्जी अधिकारियों ने महिला से तस्वीर के लिए अपनी चेन उतारने के लिए कहा था। इसके बाद, उसे अपना आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा गया। उसके बाद दोनों चेन लेकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

जांच

महिला को पोज देने को कहा, तो बुजुर्ग पति को हुआ शक

पुलिस अधिकारी मुकेश ने बताया कि घटना के समय महिला के पति दूसरे कमरे में बैठे हुए थे। उन्होंने जब सुना कि चुनाव अधिकारी बनकर आए लोग उनकी पत्नी को तस्वीर के लिए पोज देने को कह रहे हैं, तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद वे जब इसके अपनी पत्नी के आगे वाले कमरे में गए, तो देखा कि पास में गद्दे के नीचे रखी सोने की चेन गायब थी और दोनों व्यक्ति भी भाग गए थे।

विवाद

बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर चल रहा है विवाद

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाने के लिए SIR कार्य कर रही है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग मनमानी कर रही है और भाजपा की जीत के लिए SIR के बहाने दलित और अल्पसंख्यक वोट काटना चाहती है। बुधवार को इसको लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के नेताओं ने 'बिहार बंद' बुलाया था। सुप्रीम कोर्ट में भी इसकी सुनवाई चल रही है।