LOADING...
पटना में वाहन चेकिंग के दौरान चालक ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, महिला सिपाही की मौत
बिहार के पटना में स्कॉर्पियो चालक ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा (तस्वीर: एक्स/@IPNews_24)

पटना में वाहन चेकिंग के दौरान चालक ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, महिला सिपाही की मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 12, 2025
09:59 am

क्या है खबर?

बिहार की राजधानी पटना में वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए 3 पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। घटना गुरुवार तड़के एसकेपुरी थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर हुई, जिसमें एक महिला सिपाही की मौत हो गई, जबकि दरोगा और प्रभारी उपनिरीक्षक घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्कॉर्पियो चालक फरार बताया जा रहा है।

हादसा

स्कॉर्पियो पर लगा था भाजपा का झंडा

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने बताया कि अटल पथ पर पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी एक स्कॉर्पियो चालक ने वाहन चढ़ा दिया। मृतक महिला सिपाही 25 वर्षीय कोमल कुमारी हैं, जो नालंदा की रहने वाली हैं। वह डायल 112 आपातकालीन सेवा में तैनात थीं। पुलिस ने वाहन में सवार 2 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि चालक फरार है। उसकी तलाश जारी है। स्कॉर्पियों में भाजपा का झंडा लगा हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद का दृश्य