Page Loader
पटना में लापता ICICI बैंक के प्रबंधक का शव कुएं में मिला, पास खड़ी मिली स्कूटर
पटना में ICICI बैंक के लापता शाखा प्रबंधक का शव कुएं में मिला

पटना में लापता ICICI बैंक के प्रबंधक का शव कुएं में मिला, पास खड़ी मिली स्कूटर

लेखन गजेंद्र
Jul 15, 2025
12:51 pm

क्या है खबर?

बिहार के पटना में लापता ICICI लोम्बार्ड के शाखा प्रबंधक अभिषेक वरुण का शव बेउर इलाके में एक कुएं के अंदर पाया गया है। उनकी चप्पल और स्कूटी भी घटनास्थल पर खड़ी मिली। अभिषेक कंकड़बाग के निवासी थे और रविवार रात से लापता थे। वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को पहले ही घर भेज दिया था। पुलिस जांच कर रही है।

घटना

क्या है पूरा मामला?

अभिषेक पत्नी ने पुलिस को बताया कि वे रविवार को रामकृष्ण नगर इलाके में एक पारिवारिक पार्टी में शामिल हुए थे। समारोह के बाद अभिषेक ने उनको बच्चों के साथ घर भेज दिया था, लेकिन खुद वहीं रुक गए। रात में उनकी पत्नी ने फोन किया, तो उन्होंने बताया कि वह रास्ते में हैं। तड़के 3 बजे दोबारा फोन करने पर अभिषेक ने फोन उठाया और कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया।

जांच

पुलिस को हत्या और हादसे का शक

परिवार ने सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके की CCTV फुटेज देखी है, जिसमें अभिषेक अपनी स्कूटर से अकेले जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस को वीडियो में अभिषेक नशे की हालत में वाहन चलाते दिख रहे हैं। आसपास छानबीन के दौरान कुएं में अभिषेक का शव मिला। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसका शक हादसा और हत्या पर है।