बिहार: जिस नदी में डूबकर मरे बच्चे, ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर उसके ऊपर पुल बनाया
क्या है खबर?
बिहार में मुजफ्फरपुर के मधुरपट्टी इलाके में जिस बागमती नदी में डूबकर बच्चों की मौत हुई थी, उस नदी पर ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर चचरी (लकड़ी और टाट का) पुल बनाया है।
मधुरपट्टी इलाके में लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए नदी को पार करके दूसरी तरफ जाना पड़ता है। नदी पर कोई पुल न होने से नाव ही एकमात्र सहारा थी।
हादसे के बाद दूसरे गांव के लोगों ने भी नदी पर चचरी पुल बनाया है।
जुगाड़
14 सितंबर को नाव पलटने से हुई थी 8 बच्चों की मौत, 4 अभी भी लापता
पिछले हफ्ते 14 सितंबर को सुबह 9ः00 से 10ः00 बजे के बीच इलाके के करीब 30 बच्चे नाव पर बैठकर नदी को पारकर स्कूल जा रहे थे।
नदी के बीच में पहुंचने पर बहाव में कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई और सभी बच्चे नदी में गिर गए। इस दौरान 12 बच्चे लापता थे, बाकियों को बचा लिया था।
अभी तक खोज अभियान नदी में जारी है। इस दौरान 8 शवों को निकाला गया है और 4 लापता हैं।
ट्विटर पोस्ट
मुजफ्फरपुर में लोगों ने बनाया चचरी पुल
मुजफ्फरपुर: मधुरपट्टी में हुए नाव हादसे के 1 हफ्ते बाद तक सर्च ऑपरेशन जारी है. अब तक 8 लोगों के शव बरामद हुए, 4 अभी भी लापता. ये हादसा हुआ क्योंकि लोगों को रोजमर्रा के काम के लिए भी नाव इस्तेमाल करनी पड़ती थी. हादसे से डरे दूसरे गाँव में लोगों ने चंदा करके खुद से चचरी पुल बनाया. pic.twitter.com/0oTS5nZsBy
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 20, 2023