बिहार: मुजफ्फरपुर की बागपती नदी में स्कूल के 33 बच्चों से भरी नाव पलटी, 16 लापता
बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बागपती नदी में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव पलटने से करीब 16 बच्चे लापता हो गए। हादसे के समय नाव में 33 बच्चे सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा बेनीवाद ओपी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी इलाके में हुआ। हादसे के बाद कई बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन अभी कई बच्चों की तलाश की जारी है। मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीम मौजूद है।
स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच करीब 30 बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव पर सवार हुए थे। जैसे ही नाव नदी के बीच में पहुंची, बहाव के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पलटने से सभी बच्चे नदी में गिर गए। इस दौरान नदी के पास स्थानीय लोगों ने कई बच्चों को बचाया। बचाने वाला एक युवक भी लापता है। मौके पर गोताखोर और पुलिस की टीम बच्चों को ढूंढ रही है।