बिहार: मधेपुरा जिलाधिकारी की कार ने 5 को कुचला, मौके से भागे
बिहार में मधेपुरा के जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की कार ने बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-57) पर फुलपरास थाना क्षेत्र में 5 लोगों को कुचल दिया, जिनमें से 3 की मौत हो गई। मृतकों में 28 वर्षीय गुड़िया देवी, उनके पति रंजीत साह और उनकी 7 वर्षीय बेटी शामिल हैं। मजदूर अशोक और राजू गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर इलाके के लोगों ने राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन किया।
जिलाधिकारी और कार चालक मौके से हुए फरार
भीषण हादसे के बाद घायलों की मदद करने की जगह जिलाधिकारी मीणा, उनका चालक और एक महिला सहयोगी मौके से फरार हो गए। हादसे के दौरान जिलाधिकारी की कार रेलिंग से जा टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में एयर बैग खुल गए, जिससे अंदर बैठे व्यक्तियों को चोट नहीं आई। कार से रजिस्टर और पुलिस की टोपी बरामद हुई। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। पुलिस लोगों को समझाकर शांत कराने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने क्या बताया दुर्घटना का कारण?
मधेपुरा पुलिस ने दुर्घटना का कारण बताते हुए कहा कि जिलाधिकारी की गाड़ी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक कर्मचारी को बचाने की कोशिश में डिवाइडर से टकराई, जिससे यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिलाधिकारी और उनके सहयोगी किसी की बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। कार ने सबसे पहले रंगाई काम कर रहे मजदूरों को कुचला, फिर रेलिंग की तरफ मुड़ते हुए सड़क किनारे खड़ी महिला और बच्ची को रौंद दिया।