बिहार: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं को नहीं मिलता खाना, 55 भागीं; सुनाई आपबीती
बिहार के जमुई स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने समय पर खाना न मिलने का आरोप लगाया है, जिसके चलते उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में छात्राओं ने अपनी आपबीती सुनाई। एक छात्रा ने बताया, "यहां खाना नहीं बनता है। एक बार खाना नहीं बन पाया था। चौक से रसोईया आए तो खाना बनाकर खिलाए। यहां रसोईया रहता है, लेकिन खाना समय पर नहीं मिलता।"
छात्रावास प्रभारी पर फॉर्म भरवाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप
छात्राओं ने आरोप लगाया कि खाना समय पर न मिलने के कारण वो स्कूल समय पर नहीं पहुंच पाती हैं और उनको शिक्षक से डांट खानी पड़ती है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रावास प्रभारी ने परीक्षा फॉर्म भरवाने के नाम पर 2,200 रुपये लिए हैं। बता दें कि रविवार रात को खाना न मिलने के कारण 55 छात्राएं छात्रावास से भाग गई थीं। हालांकि, इनमें से 20 छात्राएं वापस आ गई हैं। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।