
बिहार: भ्रष्टाचार के आरोप में IPS अधिकारी अमित लोढ़ा निलंबित
क्या है खबर?
बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और बिहार के पुलिस प्रशासन, राजनीति व अपराध पर 'बिहार डायरीज' किताब लिखने वाले अमित लोढ़ा को प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया है।
लोढ़ा की मुसीबत तब बढ़ी जब नेटफ्लिक्स पर उनकी किताब पर बनी सीरीज 'खाकीः द बिहार चैप्टर' रिलीज हुई।
अधिकारी पर भ्रष्टाचार और सरकारी पद पर रहते हुए नेटफ्लिक्स के साथ व्यावसायिक समझौता करने का आरोप है।
अधिकारियों के मुताबिक, लोढ़ा ने आर्थिक लाभ के लिए पद का दुरुपयोग किया है।
आरोप
विशेष सतर्कता इकाई ने दर्ज किया है मामला
लोढ़ा पर 7 दिसंबर, 2022 को विशेष सतर्कता इकाई (SUV) ने भारतीय दंड संहिता व भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत कई मामले दर्ज किए थे।
मामले में आगे की जांच पुलिस अधिकारी को सौंप दी गई है।
ABP की रिपोर्ट के मुताबिक, लोढ़ा ने करार से करीब 12,372 रुपये प्राप्त करने, बाकी 38.25 लाख रुपये अपनी पत्नी के खाते में जमा करवाने का आरोप है।
पिछले दिनों ट्वीट कर लोढ़ा ने अपनी हालत का जिक्र इशारों में किया था।
ट्विटर पोस्ट
बिहार के आईपीएस अमित लोढ़ा की मुश्किलें बढ़ींं
Sometimes life can throw you the most difficult challenges, particularly when you are right. It's during these times your strength of character is reflected. Need your prayers and support to come out victorious
— Amit Lodha (@Ipsamitlodha7) December 6, 2022