बिहार में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को नहीं मिलेगी छठ पर छुट्टी, आना पड़ेगा स्कूल
क्या है खबर?
बिहार में शिक्षा विभाग अपने निर्णयों को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है। गुरुवार को एक नया आदेश जारी हुआ है, जिसमें छठ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
बिहार सरकार का यह आदेश सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों के लिए जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 17 से 20 नवंबर तक शिक्षकों को स्कूल आना होगा।
इस दौरान स्कूलों में छात्रों की छुट्टी रहेगी। आदेश को लेकर विरोध शुरू हो गया है।
आदेश
दिवाली की भी रद्द की गई थी छुट्टी
इससे पहले विभाग ने आदेश जारी कर दिवाली की छुट्टी भी रद्द की थी। विभाग ने 11 नवंबर से 21 नवंबर तक छुट्टी रद्द करने का आदेश जारी किया था। हालांकि, छठ को लेकर नया आदेश जारी हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर किसी शिक्षक ने पहले से छुट्टी का आवेदन दिया है तो उसे रद्द करने को कहा गया है।
बता दें कि शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर तक 23 छुट्टियों को घटाकर उसे 11 कर दिया है।
कारण
क्यों रद्द की गई छुट्टियां?
बिहार में अभी हाल में करीब 1.20 लाख अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग में अध्यापकों के पद पर नई तैनाती दी गई है। ऐसे में उनकी तैनाती की जिम्मेदारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापकों की है।
विभाग के आदेश में कहा गया है कि नवनियुक्त शिक्षकों को हर हाल में 11 से 21 नवंबर के बीच में स्कूलों में तैनाती देनी है, ऐसे में सभी प्रकार की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।