बिहार: छपरा में स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे नहर में गिरी, 5 लोगों की मौत
बिहार के छपरा में एक स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे नहर में जा गिरी। हादसे में वाहन सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति ने खुद को तैरकर बचा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा गुरुवार देर रात मशरख थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे के दौरान 6 लोग स्कॉर्पियों से सीवान के बगही गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी कर्ण कुदरिया गांव के कुर्कदरिया नहर में वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया।
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉर्पियों में गोपालपुर के 5 और मशरख के 1 व्यक्ति सवार थे। सभी 5 लोग मशरख के रामचंद्र साह को छोड़ने के लिए उनके घर जा रहे थे। तभी नहर के पास सड़क जर्जर होने से उसे पार करने में वाहन अनियंत्रित हो गया और गाड़ी नहर में गिर गई। लगातार बारिश और बाढ़ की वजह से नहर में पानी बढ़ गया है। वाहन के नहर में गिरने पर 5 लोग वाहन में फंस गए थे।
नहर में स्कॉर्पियों डेढ़ किलोमीटर तक बही
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों में सवार 6 लोगों में बचे 1 व्यक्ति ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले वाहन नहर में तेज बहाव के कारण डेढ़ किलोमीटर तक आगे बह गया। मृतकों में गोपालगंज के दिनेश सिंह (60), लालबाबू साह (42), सुधीर कुमार (15), सूरज कुमार (38) और रामचंद्र साह (60) शामिल है। शवों को नहर से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।