Page Loader
बिहार: छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, प्राचार्य कक्ष के बाहर डांस करके जताया विरोध; देखें वीडियो
बिहार के भागलपुर में छात्रों ने विरोध जताने के लिए किया डांस (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

बिहार: छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, प्राचार्य कक्ष के बाहर डांस करके जताया विरोध; देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Sep 13, 2023
04:29 pm

क्या है खबर?

बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले TNB कॉलेज का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें छात्र विरोध जताने के लिए डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र खड़े हैं और उनके बीच 2 छात्र चश्मा लगाकर डांस कर रहे हैं। अन्य छात्र उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की इस हरकत के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

विरोध

समस्या बताने पहुंचे थे छात्र

कॉलेज में छात्र अपनी समस्या को लेकर प्राचार्य के पास पहुंचे थे, तभी उन्होंने कक्ष के बाहर विरोध स्वरूप गाना बजाकर डांस करना शुरू कर दिया। छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और इसको लेकर पहले भी छात्रों द्वारा शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बता दें, एक दिन पहले वैशाली के एक बालिका विद्यालय में नाराज छात्राओं ने शिक्षा अधिकारी की गाड़ी पर पथराव किया था।

ट्विटर पोस्ट

देखें छात्रों के प्रदर्शन का वीडियो