Page Loader
बिहार: विद्यालय में बैठने तक की व्यवस्था नहीं, गुस्साई छात्राओं ने तोड़ी शिक्षा अधिकारी की गाड़ी
बिहार में वैशाली के स्कूल में अव्यवस्था से परेशान छात्राओं का हंगामा (प्रतीकात्मक तस्वीर: पीएक्सहेअर)

बिहार: विद्यालय में बैठने तक की व्यवस्था नहीं, गुस्साई छात्राओं ने तोड़ी शिक्षा अधिकारी की गाड़ी

लेखन गजेंद्र
Sep 12, 2023
05:52 pm

क्या है खबर?

बिहार के वैशाली जिले में स्थित महनार बालिका विद्यालय में अव्यवस्था से परेशान छात्राओं ने मंगलवार को हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी की कार तोड़ दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें छात्राएं कार को घेरे नजर आ रही हैं और उस पर पत्थर, लाठी और अन्य चीजों से हमला कर रही हैं। इस दौरान आसपास खड़ी अन्य छात्राएं हौसला बढ़ाती दिख रही हैं।

नाराजगी

छात्राओं ने चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्राओं ने मोहिउद्दीनगर मुख्य पथ के पटेल चौक पर जाम लगाया और प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं का कहना है कि उनके विद्यालय में कई तरह की सुविधाओं का अभाव है और बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था नहीं है। मौके पर शिक्षा अधिकारी और पुलिस की टीम पहुंच गई है। उन्होंने छात्राओं का समझाने का प्रयास किया है। इस दौरान चौक पर जाम भी लग गया।

ट्विटर पोस्ट

छात्राओं ने किया हंगामा