Page Loader
बिहार: पूर्णिया में डायन होने के शक में महिला समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या
बिहार के पूर्णिया जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

बिहार: पूर्णिया में डायन होने के शक में महिला समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या

Jul 07, 2025
06:40 pm

क्या है खबर?

बिहार के पूर्णिया जिले में डायन होने के शक में 250 से अधिक ग्रामीणों द्वारा महिला समेत उसके परिवार के 5 लोगों की पीटकर और जलाकर बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात के बाद ग्रामीणों ने शवों को भी गायब कर दिया। पहुंची पुलिस अब शवों को ढूंढने में जुटी है। मृतकों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है और पुलिस महकमा अलर्ट पर है।

प्रकरण

ग्रामीणों ने पंचायत के फरमान से बाद दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार, मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रजीगंज पंचायत के टेटगमा गांव निवासी बाबूलाल उरांव (50), उनकी पत्नी सीता देवी (48), मां कांतो देवी (65), बेटा मंजीत उरांव (25) और बहू रानी देवी (23) हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ग्रामीणों को सीता पर डायन होने का शक था। रविवार रात गांव के मुखिया (मर्रर) नकुल उरांव की अगुवाई में हुई पंचायत में सीता को डायन मानकर उसके परिवार के खिलाफ तालीबानी फरमान सुनाया गया था।

हत्या

ग्रामीणों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम 

रिपोर्ट के अनुसार, पंचायत के फरमान के बाद 250 से अधिक ग्रामीणों ने सीता और उसके पूरे परिवार को घेर लिया। इसके बाद पहले उन पर लाठी-डंडो से हमला किया गया और उसके बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ग्रामीणों ने शवों को भी छिपा दिया। सोमवार को पुलिस को घटना की जानकारी लगी और उसके बाद भारी संख्या में पलिस बल गांव पहुंच गया।

सफलता

पुलिस ने बरामद किए 2 शव

मुफस्सिल थानाप्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि अब तक 2 शव बरामद किए हैं, जबकि 3 की तलाश जारी है। घटना में शामिल गांव के मर्रर नकुल उरांव और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है ताकि शेष शवों को भी बरामद किया जा सके। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल सभी लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बयान

छावनी में तब्दील हुआ गांव

पुलिस अधीक्षक (SP) स्वीटी सहरावत ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आलोक रंजन समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात हैं। सभी शवों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वारदात में शामिल किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। सभी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

निशाना

तेजस्वी यादव ने उठाया कानून और व्यवस्था पर सवाल

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर एक्स पर लिखा, 'पूर्णिया में एक परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया। बिहार में DK/Tax के कारण अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त, परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत। विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत। भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत। अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत, भ्रष्ट भूंजा पार्टी मस्त, पुलिस पस्त! DK की मौज क्योंकि DK ही असल बॉस।'