
बिहार: RPF जवानों की मिलीभगत से उड़ाई 2 किलोमीटर पटरी और करोड़ों रुपये का रेलवे कबाड़
क्या है खबर?
बिहार के समस्तीपुर रेलवे डिवीजन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) जवानों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये का रेलवे कबाड़ बेचने का मामला सामने आया है।
मामला समस्तीपुर में रेलवे ट्रैक के गायब होने से जुड़ा है। मंडल रेल प्रबंधक अशोक अग्रवाल ने बताया कि मामले की जानकारी विभाग को न देने के लिए झंझारपुर RPF चौकी प्रभारी श्रीनिवास और मधुबनी के जमादार मुकेश कुमार सिंह समेत दो अन्य को निलंबित किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
चोरी
2 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का पता नहीं
अधिकारियों के मुताबिक, पंडौल रेलवे स्टेशन से लोहाट चीनी मिल तक रेलवे लाइन काफी समय से बंद थी। इस रूट पर कोई गाड़ी नहीं थी। इसे जोड़ने के लिए दो किलोमीटर पटरी का इस्तेमाल किया जाना था।
अग्रवाल ने बताया कि रेलवे का कबाड़ बिना नीलाम किए RPF जवानों की मिलीभगत से बेचा गया। इसकी जांच दरभंगा RPF पोस्ट और रेलवे विजिलेंस की टीम कर रही है।
बता दें, बिहार में रेलवे में चोरी के मामले पहले भी आए हैं।