कर्नाटक में बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, कांग्रेस सरकार ने दी फैसले को हरी झंडी
कर्नाटक सरकार ने बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और बड़ा झटका दिया है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये और डीजल पर 3.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दे दी है। सरकार ने बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है। राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बढ़ोतरी बिक्री कर में इजाफा करने से हुई है। इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा।
कर्नाटक सरकार ने बिक्री कर में कितना किया इजाफा?
कर्नाटक सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में अब पेट्रोल पर लगने वाला बिक्री कर 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत किया गया है। इसी तरह डीजल के बिक्री कर को 14.34 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.44 प्रतिशत कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी महंगाई से त्रस्त जनता के लिए कोढ़ में खाज का काम करेगी। सरकार ने यह बढ़ोतरी लोकसभा चुनाव के बाद की है। हालांकि, देश के अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमते यथावत ही रहेंगी।
राज्य में अब कितनी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें?
सरकार की ओर से की गई इस बढ़ोतरी के बाद अब राज्य में पेट्रोल के दाम 3 रुपये बढ़कर 102.85 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह डीजल की कीमत 3.02 रुपये के इजाफे के साथ 88.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बेंगलुरु में पेट्रोल फिलहाल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि कर्नाटक में बिक्री कर में आखिरी संशोधन नवंबर 2021 में किया गया था।