दिल्ली: तहसीन पूनावाला की 15 साल पुरानी कार घर से उठा ले गया प्रशासन, देखें वीडियो
क्या है खबर?
बिग बॉस में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके तहसीन पूनावाला की 15 साल पुरानी कार दिल्ली परिवहन विभाग के कर्मचारी उनके घर से उठा ले गए।
पूनावाला ने पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए उसे ट्विटर पर साझा किया। पूनावाला का आरोप है कि कर्मचारी बिना किसी को बताए उनके घर में घुस गए और कार को क्रेन के सहारे उठा लिया, जिससे उनकी कार को नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्वीट में टैग किया है।
हंगामा
क्या है मामला?
दरअसल, परिवहन विभाग दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी के तहत ग्रेटर कैलाश इलाके में पूनावाला के घर के बाहर खड़ी उनकी कार को क्रेन से उठा लिया गया।
पूनावाला ने ट्वीट किया कि यह कार याद के तौर पर रखी हुई है, इसे वे चलाते नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की टीम कबाड़ी साथ लेकर चल रही है और यह कमीशन के लिए है।
ट्विटर पोस्ट
परिवहन विभाग ने तहसीन पूनावाला की कार उठाई
This is how the car in which CINDY died & was in my parking INSIDE my gated colony was smashed and taken! When I stopped the tow truck on the road (my car was in my colony )and saw the car, my heart broke ! Is this not stealing ? @DelhiPolice @CPDelhi @CMODelhi @ArvindKejriwal https://t.co/e86grSgPFu pic.twitter.com/iLZ8ZDuVkV
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) July 4, 2023