Page Loader
भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग (तस्वीर- ट्विटर/@srinivasiyc)

भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2023
12:55 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में सोमवार को अचानक आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे के समय ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के निजामुद्दीन जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, आग बीना रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन के C-14 कोच के बैटरी बॉक्स में लगी। इस कोच में 20 से 22 यात्री बैठे थे। उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया।

हादसा

रेलवे कर्मचारियों ने दी आग की सूचना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह करीब 6ः45 बजे रेलवे कर्मचारियों ने बैटरी बॉक्स से धुआं उठते देखा था, जिसके बाद उसे बीना स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा के पास रोका गया। सभी यात्रियों को कोच से सुरक्षित निकाल लिया गया और दमकल को सूचना दी गई। ट्रेन में मरम्मत का कार्य चल रहा था। बता दें कि यह मध्य प्रदेश में चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है, जिसे 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी।

ट्विटर पोस्ट

वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच के बैटरी बॉक्स में लगी आग