भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी, जल्द कोविन ऐप में जोड़ा जाएगा- मांडविया
कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी दी कि भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है, जल्द ही इसे कोविन ऐप में जोड़ दिया जाएगा। मांडविया ने कहा कि भारत सरकार ने नाक से उपयोग में लाई जाने वाली वैक्सीन को अनुमति दे दी है। यह अभी विषम बूस्टर के तहत उपयोग में लाई जाएगी और अभी पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी।
आज से राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होगी नेजल वैक्सीन
अधिकारियों ने बताया कि नेजल वैक्सीन को आज से राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा और यह कोविन ऐप पर उपलब्ध होगी। बता दें, भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन पूरी तरह सुई रहित बूस्टर डोज होगी। अभी यह 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगेगी। इसे वैक्सीन वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के सहयोग से बनाया गया है। अभी कोविन ऐप पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूस की स्पूतनिक-V बायोलॉजिकल लिमिटेड की कोर्बेवैक्स उपलब्ध हैं।