
भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जोधपुर में ठेला पलटा, गर्म तेल से झुलसा दुकानदार
क्या है खबर?
भारत बंद के दौरान राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारियों की करतूत से एक दुकानदार बुरी तरह झुलस गया।
दरअसल, बालेसर क्षेत्र के सोमेसर गांव में कुछ प्रदर्शनकारी जबरन दुकान बंद करा रहे थे। तभी बाजार में पकौड़े का ठेला लगाए लादूराम से उन्होंने ठेला हटाने को कहा।
लादूराम के मना करने पर प्रदर्शनकारियों ने ठेला पलट दिया, जिससे कढ़ाई का खौलता तेल उनके पैर में गिर गया और वह झुलस गए।
भारत बंद
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, पुलिस से शिकायत
घटना के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और सड़क पर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों को शांत कराया। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्रदर्शनकारी युवक शेरगढ़ जा रहे थे, तभी रास्ते में खुली दुकान देखकर उसे बंद कराने पहुंचे थे। उनकी तलाश जारी है।
राजस्थान के कुछ जिलों में बंद सफल रहा, जबकि कई जगह आंशिक असर दिखा। हर जिले में पुलिस बल सड़क पर तैनात है।
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद का वीडियो
राजस्थान : जोधपुर में मार्केट बंद करा रहे प्रदर्शनकारियों ने पकौड़े की ठेली पलट दी। पकौड़े बेचने वाले के दोनों पैर गर्म तेल गिरने से जल गए। #SCSTआरक्षण
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 21, 2024
वीडियो : @bohra_vyas pic.twitter.com/q9pZx7M2C1
प्रदर्शन
क्यों बुलाया गया भारत बंद?
2004 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि SC की उप-श्रेणी नहीं बनाई जा सकती। कोर्ट ने ये भी कहा कि राज्यों के पास ये करने का अधिकार नहीं, केवल राष्ट्रपति अधिसूचित कर सकते हैं।
अब कोर्ट ने अपने फैसले को पलट दिया। कोर्ट ने राज्यों को अधिकार दिया है कि SC और ST के उत्थान के लिए उप-श्रेणियां बनाकर कोटे के अंदर कोटा बना सकती है।
इसके विरोध में SC, ST और OBC समूह के लोग सड़क पर हैं।