जब भगत सिंह ने लाहौर जेल प्रशासन को लिखा पत्र, जानें शहीद-ए-आजम ने क्या कहा था
अंग्रेजों की नाक में दम करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह का एक पत्र सोशल मीडिया पर 'इंडियन हिस्ट्री' ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। पत्र लाहौर जेल अधीक्षक को लिखा गया था। जेल में बंद रहने के दौरान भगत सिंह ने पत्र लिखकर अपने पिता से मिलने के लिए अनुमति मांगी थी। पत्र अंग्रेजी में है। दावा है कि इसे भगत सिंह ने अपने हाथों से लिखा है। पत्र किस तिथि पर लिखा गया था, यह स्पष्ट नहीं है।
क्या लिखा है पत्र में?
भगत सिंह ने पत्र में CID राजनीतिक शाखा में स्पेशल ड्यूटी के अधीक्षक को लिखा, "प्रिय महोदय, मैं आभारी रहूंगा यदि आप मुझे मेरे पिता से साक्षात्कार की अनुमति देंगे क्योंकि मुझे दिल्ली के मामले में अपने बचाव पक्ष के वकील के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण निर्देश देने हैं। मुझे आशा है आप इस आधार पर अस्वीकार नहीं करेंगे कि मेरा पहले एक साक्षात्कार हो चुका है क्योंकि मामला बहुत जरूरी है। कृपा होने की आशा में, आपका भगत सिंह।"