बिहार: भागलपुर में स्कूल में अव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन, छात्राएं बोलीं- मैडम करती रहती हैं चैटिंग
बिहार में भागलपुर के जगदीशपुर स्थित सरकारी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल में खराब व्यवस्था और शिक्षकों के रवैये के खिलाफ सड़क पर उतरकर हंगामा किया। छात्राओं ने दुमका-भागलपुर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान छात्राओं ने नारेबाजी भी की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से भी बात कराई।
क्या कहा छात्राओं ने?
आजतक के मुताबिक, छात्राओं ने कहा कि स्कूल की मैम ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है, समय पर पढ़ाती नहीं हैं और दिन भर चैट करती रहती हैं। छात्राओं ने बताया कि स्कूल में न तो बैठने की व्यवस्था और न ही पीने के लिए पानी है, स्कूल में बिजली भी नहीं है। छात्राओं ने बताया कि जब स्कूल में शिक्षकों से पढ़ाने के लिए कहो तो वो कहती हैं कि उनको कुछ आता नहीं है।
हालिया दिनों में सामने आ चुके हैं छात्रों के प्रदर्शन के 2 और वीडियो
हालिया दिनों में बिहार के वैशाली और भागलपुर से छात्रों के प्रदर्शन के 2 और वीडियो सामने आ चुके हैं। एक में छात्राओं ने शिक्षा अधिकारी की गाड़ी तोड़ दी थी और दूसरे वीडियो में महाविद्यालय के छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर डांस करके विरोध जताया था। अपर मुख्य सचिव केके पाठक के 3 दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नाम काटने के आदेश के बाद छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया है।