बिहार: अधिकारी का तुगलकी फरमान, 3 दिन न आएं तो छात्रों के नाम काटो; देखें वीडियो
बिहार में शिक्षा विभाग की कमान रहे अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने आदेशों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पाठक लगातार कोई न कोई निर्देश जारी कर रहे हैं। गुरुवार को पूर्णिया में स्कूलों के निरीक्षण पर पहुंचे पाठक ने आरपीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों की संख्या कम देखी। इसके बाद उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि जो छात्र लगातार 3 दिन स्कूल से गायब रहे, उसके नाम काटे जाएं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पाठक ने पहले भी दिए हैं कई विवादित निर्देश
पाठक अपने फैसलों को लेकर काफी चर्चा में हैं। वह बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने मुजफ्फरपुर का दौरा करके स्कूल से गायब रहने वाले 4,000 छात्रों का नामांकन रद्द करने का निर्देश दिया था। इससे पहले उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों के कमरों में लगे ताले खोलकर जांच करने को कहा। उन्होंने शिक्षा विभाग के स्कूलों में कई प्रमुख छुट्टियों को भी रद्द कर दिया था।