स्टार्टअप में नुकसान होने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर टूटा, 12वीं मंजिल से कूदकर जान दी
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 30 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने स्वास्थ्य समस्याओं और स्टार्टअप में हुए नुकसान की वजह से अपनी जान दे दी।
युवक की पहचान मयंक राजानी के रूप में हुई है, जिन्होंने कुडलू के पास हरलुर रोड पर स्थित अपने अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल से कूदर आत्महत्या की है।
जिस समय उन्होंने अपनी जान दी, उस समय उनकी महिला मित्र बेडरूम में सो रही थी। घटना 4 मार्च सुबह 6 बजे की बताई जा रही है।
आत्महत्या
लखनऊ से 2018 में बेंगलुरु गए थे राजानी
राजानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। वह 2018 में बेंगलुरु चले गए थे और घर के ही पास एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते थे।
घटना की सूचना के बाद उनके पिता मनोहर लाल बेंगलुरु पहुंचे और परप्पना अग्रहारा पुलिस में अपनी शिकायत दी है। हालांकि, उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।
राजानी एक अन्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ अपना कमरा साझा करते थे और यह बात दोनों के परिवारों को पता थी।
परेशानी
बचत और उधार लेकर शुरू किया था स्टार्ट
परिवार ने पुलिस को बताया कि राजानी की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था, जिसका दर्द बना रहा था। इसको लेकर उसकी दवाएं भी चल रही थी।
परिवार का कहना है कि राजानी ने अपनी बचत की गई रकम और परिवार से कुछ उधार रुपये लेकर स्टार्टअप शुरू किया था, जिसमें उसे नुकसान हुआ।
इसके बाद से राजानी काफी मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। आत्महत्या का कारण मानसिक परेशानी और स्वास्थ्य कारण बताया जा रहा है।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।