
बेंगलुरु भगदड़: सरकार ने कहा- अचानक ढाई लाख लोग पहुंचे, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
क्या है खबर?
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बीते दिन मची भगदड़ पर कर्नाटक हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान कर्नाटक सरकार ने कहा कि उसने एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया था, लेकिन अचानक ढाई लाख लोग आ पहुंचे। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी कामेश्वर राव और जस्टिस सीएम जोशी की खंडपीठ ने सुनवाई की। हाई कोर्ट ने सरकार से घटना पर रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई 10 जून को होगी।
सरकार
सरकार ने कहा- 1,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे
कर्नाटक सरकार की ओर से पेश हुए एडवोकेट जनरल शशि किरण शेट्टी ने कहा, "पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत 1,318 और कुल 1,483 अधिकारी मैदान पर मौजूद थे। स्टेडियम के पास 2.5 लाख से ज्यादा लोग जमा थे। फिलहाल 6 घायल भर्ती है और उनमें से अधिकतर को आज छुट्टी मिल जाएगी। मृतकों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष हैं। लोग दक्षिण कन्नड़, कोलार, यादगीर, तुमकुर से आए थे।"
याचिका
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा- ये आपराधिक लापरवाही
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, "राज्य को यह स्पष्ट करना होगा कि RCB खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय किसने लिया? देश के लिए नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने की क्या बाध्यता है? जनता को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम या सुरक्षा उपाय किए गए हैं? यह एक आपराधिक लापरवाही है। स्टेडियम के केवल 3 गेट खोले गए, जबकि इतने लोगों को समायोजित करने की क्षमता नहीं थी।"
RCB
RCB प्रबंधन भी जांच के दायरे में
भगदड़ के बाद RCB प्रबंधन भी जांच के दायरे में है। RCB के सोशल मीडिया अकाउंट से विक्ट्री परेड को लेकर एक पोस्ट की गई थी। इसे लेकर RCB प्रबंधन के खिलाफ जांच की जा रही है। भगदड़ के जांच अधिकारी जी जगदीश ने कहा, "मैं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ, RCB, इवेंट मैनेजर, पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करूंगा। मैं RCB प्रबंधन को नोटिस जारी करूंगा।" बता दें कि सरकार ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
भगदड़
स्टेडियम के बाहर कैसे मची भगदड़?
IPL 2025 का विजेता बनने के बाद बेंगलुरु में RCB का सम्मान समारोह और विक्ट्री परेड आयोजित की गई थी। टीम एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा पहुंची, जहां खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद टीम को चिन्नास्वामी स्टेडियम जाना था। विधानसभा से लेकर स्टेडियम तक लाखों लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान स्टेडियम में प्रवेश को लेकर झूमाझटकी होने लगी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए।