बेंगलुरु: विराट कोहली के रेस्तरां के प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज, क्या है मामला?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देर रात तक रेस्तरां (पब) खोलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 3 रेस्तरां के प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के स्वामित्व वाला वन8 कम्यून भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि रेस्तरां प्रबंधकों ने नियमों का उल्लंघन किया है। पब को केवल 1 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति थी, जबकि ये पब समय के बाद भी खुले थे।
पब में बजाया जा रहा था तेज संगीत
मध्य बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त का कहना है कि 6 जुलाई को 1:30 बजे के बाद देर रात तक पब चलने के लिए 3 से 4 पब प्रबंधकों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की शिकायतें मिली थीं और पब अनुमति के अनुसार रात 1 बजे के बाद भी खुले थे। पुलिस ने वन8 कम्यून के अलावा एम्पायर रेस्तरां और पैंजियो बार एंड रेस्तरां के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कई शहरों में हैं विराट के रेस्तरां
विराट कोहली के वन8 कम्यून नाम से रेस्तरां बेंगलुरु के अलावा दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता शहर में स्थित है। बेंगलुरु में एमजी रोड स्थित रेस्तरां दिसंबर, 2023 में शुरू किया गया था। यह रेस्तरां चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास है और रत्नम कॉम्पलेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है। यहां बैठकर कब्बन पार्क चिन्नास्वामी स्टेडिम का खूबसूरत नजारा दिखता है। बता दें कि कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में हैं।