Page Loader
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बारिश से टपकने लगी टर्मिनल-2 की छत, 17 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित
बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर बारिश का पानी टपका (फाइल तस्वीर: एक्स/@vikramchandra)

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बारिश से टपकने लगी टर्मिनल-2 की छत, 17 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित

लेखन गजेंद्र
May 10, 2024
05:40 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हो रही भारी बारिश के कारण कैम्पे गौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल-2 प्रभावित हुआ। इसकी छत टपकने से पानी ही पानी फैल गया। रिसाव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फर्श पर पानी दिख रहा है। हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने बताया कि टर्मिनल-2 के सामान लेने वाले क्षेत्र के पास छत से पानी टपक रहा था। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश

2022 में हुआ था टर्मिनल-2 का उद्घाटन

हवाई अड्डे का संचालन करने वाली बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) ने बयान में बताया कि गुरुवार को काफी बारिश होने के बाद टर्मिनल के कुछ हिस्सों में रिसाव हुआ। हालांकि, इस पर तुरंत काम शुरू कर दिया गया। बता दें, टर्मिनल-2 का उद्घाटन 11 नवंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बना है और इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत हवाई अड्डे के टर्मिनल के रूप में जाना जाता है।

प्रभाव

बारिश के कारण 17 विमानों का मार्ग परिवर्तित

गुरुवार रात को हुई बारिश के कारण बेंगलुरु आने वाली 17 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा और उनको चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया। BIAL के प्रवक्ता ने बताया गया कि 17 उड़ानों में 13 घरेलू और 3 अंतरराष्ट्रीय और 1 अंतरराष्ट्रीय मालवाहक विमान शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि रात 9:30 से 10:30 बजे के बीच चली तेज हवाओं और बारिश से उड़ानों को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरने में दिक्कत हो रही थी, जिससे मार्ग बदलना पड़ा।

ट्विटर पोस्ट

हवाई अड्डे पर बारिश का पानी