पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बना वजह
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को मंगलवार को खराब मौसम के कारण अचानक सालुगाड़ा के सैन्य हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर आंधी और बारिश की चपेट में आ गया था। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री जलपाईगुड़ी के क्रिंटी में एक रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। इसी दौरान खराब मौसम से उनके दृश्यता कम हो गई। तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता राजीब बनर्जी का कहना है कि मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं।
अब सड़क मार्ग से यात्रा करेंगी मुख्यमंत्री
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर ममता बनर्जी लगातार गांव-गांव में हवाई दौरा कर जनसभा को संबोधित कर रही हैं। मौसम की खराबी के कारण अब मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा तय करेंगी। बता दें कि बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव का मतदान होना है और 11 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव से पहले राज्य में हिंसा हो रही है और अलग-अलग जगहों से हिंसा की कई खबरें आ चुकी हैं।