उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में पत्नी का कटा सिर लेकर घूमा युवक, अवैध संबंधों में की हत्या
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक खौफनाक नजारा दिखा। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया और उसे लेकर सड़क पर निकल गया।
घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसारा गांव की बताई जा रही है। घटना का विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
वीडियो में युवक एक हाथ में चाकू और दूसरे हाथ में सिर लिए सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहा है।
हत्या
अवैध संबंधों के शक में हत्या की
पुलिस अधीक्षक (SP) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अमित कुमार कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया है।
अमित राजगीर है। उसकी 8 साल पहले शादी हुई थी और 2 बच्चे हैं। SP ने बताया कि अमित को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर शक था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।
बंगाल में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां युवक पत्नी का कटा सिर लेकर घूमता दिखा।
ट्विटर पोस्ट
घटना का भयावह वीडियो
बाप रे… ऐसा वहशी आदमी आपने देखा नहीं होगा। ये वीडियो देखकर सिहरन सी हो जाएगी।
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) February 16, 2024
अनिल का अपनी पत्नी वंदना से झगड़ा हुआ। उसके बाद पति ने उसको मार डाला और सिर काटकर हाथों में कटा सिर लेकर थाने पहुँच गया।
पत्नी का कहीं और प्रेम प्रसंग था.
वीडियो #बाराबंकी का है। कमज़ोर दिल वाले ना… pic.twitter.com/nKAfbVnT7a