मेरठ: छत पर मिले नोटों और जेवर से भरे बैग, घरवालों ने दी पुलिस को सूचना
क्या है खबर?
मेरठ जिले के मिशन कपांउड स्थित एक घर की छत पर लाखों रुपयों और जेवरों से भरे दो बैग मिलने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
इतनी भारी संख्या में नकदी और जेवर देखकर मकान मालिक के होश फाख्ता हो गए, लेकिन बाद में उसने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी।
जिसके बाद पुलिस ने दोनों बैगों को जब्त कर मामले की जांच की तो वह उसके चोरी का माल होने की बात सामने आ गई।
प्रकरण
नकदी और जेवर से भरे बैग देखकर उड़े होश
सदर पुलिस थानाप्रभारी दिनेश बघेल ने बताया कि कपांउड एरिया निवासी वरुण शर्मा बुधवार सुबह उठने के बाद अपने घर की छत पर गए थे। उस दौरान उन्हें छत पर दो बैग पड़े दिखे।
वरुण ने जब बैग खोले तो उसमें नकदी और जेवर भरे थे। यह देख वरुण और उसके परिवार के होश उड़ गए।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना कर दी। उन्होंने बताया कि बैग में 14 लाख की नगदी और जेवर भरे हुए थे।
चोरी
दो दिन पहले वरुण के पड़ोसी के हुई थी 40 लाख की चोरी
थानाप्रभारी बघेल ने बताया कि दो दिन पहले वरुण के पड़ोसी और गद्दों का व्यापार करने वाले पवन सिंहल के घर 40 लाख रुपये की नकदी और जेवर की चोरी हुई थी।
संभवत: चोरी के बाद चोरों ने पकड़े जाने के डर से पड़ोसी वरुण की छत पर दोनों बैगों को छोड़ दिया।
उन्होंने बताया पवन से चोरी हुए माल की सूची मांगी जा रही है। उसकी सूची मिलने के बाद बैग में मिले जेवरों से उनका मिलान किया जाएगा।
शक
पुलिस को घर के नौकर पर है चोरी का शक
थानाप्रभारी बघेल ने बताया कि शक की सुई व्यापारी के घर पर दो साल तक नौकर रहने वाले राजू नेपाली पर है। उसने दो साल काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी थी। वह हाल ही में वापस लौटा था।
उन्होंने बताया कि चोरी के दिन महिलाएं खरीददारी करने गई थी। नेपाली घर के सदस्यों से परिचित था इसलिए गार्ड ने भी उसे अंदर जाने से नहीं रोका और वह चोरी के लिए घर में घुस गया।
CCTV
CCTV में कैद हुआ नौकर
थानाप्रभारी बघेल ने बताया कि चोरी के बाद राजू नेपाली वहां से फरार हो गया था, लेकिन उस दौरान वह घर में लगे CCTV में कैद हो गया। यहां तक कि नेपाली ने एक गार्ड के साथ भी चोरी का हिस्सा साझा किया जिसने उसे लौटते वक्त पकड़ा था।
उन्होंने बताया कि गार्ड से जेवर बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया है। बैग में मिले जेवर का मूल्यांकन किया जा रहा है और सिंहल की सूची का इंतजार है।