उत्तराखंड: बद्रीनाथ में बारिश के बीच सीमेंट से भरे जा रहे गड्ढे, लोगों ने उठाए सवाल
क्या है खबर?
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है, जिससे भूस्खलन हो रहा है और मार्गों की हालत खस्ता है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बद्रीनाथ धाम मार्ग पर बारिश में सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है।
वीडियो में कुछ लोग पानी से भरे सड़कों के गड्ढों में सीमेंट और कंक्रीट का घोल गिराते दिख रहे हैं।
लापरवाही
लोगों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया
यूजर्स की ओर से इस वीडियो में प्रधानमंत्री कार्यालय और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टैग किया गया है।
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'न्यू उत्तराखंड बद्रीनाथ धाम में घोर लापरवाही। बारिश में सड़कों के गड्डों को भरा जा रहा। डामर की सड़क में अडानी सीमेंट क्यों? डबल इंजन में गजब भ्रष्टाचार जारी हैं। जनता के पैसों की बर्बादी क्यों हैं?'
बता दें कि उत्तराखंड में बारिश की वजह से कई मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
बारिश में सड़कों पर सीमेंट का घोल?
न्यू UK बद्रीनाथ धाम में घोर लापरवाही
— prem piram (@PiramPrem) September 11, 2023
बारिश में सड़कों के गड्डों को भरा जा रहा..
डामर की सड़क में अडानी सीमेंट क्यों?
डबल इंजन में गज़ब भृष्टाचार जारी हैं..
ये सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी क्यों हैं? @NHAI_Official
@pushkardhami @PMOIndia #Uttrakhand pic.twitter.com/JuBuSF3TBG